Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 3, 2021 | 8:14 PM
624
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया जा रहा है।
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के निर्देश पर विशेष अभियान के अंतर्गत नगर पालिका/नगर पंचायतों के वार्डो /ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सफाई, नाला-नाली सफाई, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा स्प्रै का छिड़काव, सेनेटाइज कार्य कराए जा रहे है, तथा सांय कालीन पाली में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है।
वृहद सैनीटाइजेशन अभियान अन्तर्गत आज जनपद के नगरपालिका क्षेत्र कुशीनगर, कसया, पड़रौना, व नगर पंचायत क्षेत्र दुदही, सेवरही, आदि क्षेत्रो में सैनीटाईजेशन कराया गया। अन्य क्षेत्रों में भी सफाई, सेनेटायजेसन का कार्य निरंतर जारी है।
Topics: सरकारी योजना