Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 29, 2021 | 8:23 PM
964
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी बाईपास के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक बोलेरो व टैम्पू की टक्कर में एक ब्यक्ति घायल हो गया। सड़क दुर्घटना में टैम्पू सड़क किनारे तो अनियंत्रित बोलेरो कुछ दूर आगे जाकर पलट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल टैम्पू सवार को जिला अस्पताल भिजवाया है।
थाना हनुमानगंज के पनियहवा से छितौनी बाईपास की ओर जा रही एक टैम्पू को पीछे से ही आ रही एक बोलेरो से टक्कर हो गई जिससे टैम्पू गढ्डे में पलट गई।थोडी दूर जाने के बाद बोलेरो भी पलट गई जिसके चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई जबकि टैम्पू में सवार बिहार के मलकौली निवासी सिकंदर 25 वर्ष घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने लायी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज