Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 5, 2021 | 4:41 PM
1489
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। सुकरौली स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने आरोप लगाया कि वैक्सीन के नाम पर रुपये लिया जा रहा। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर आरोप लगाए लोगों से जानकारी ली।
सोमवार को सुबह दस बजे सुकरौली स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र के लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वैक्सीन के नाम पर रुपये मांगा। वैक्सिंग के नाम और रुपये मांगने पर वहां मौजूद किसी ने क्षेत्रीय विधायक को फोन से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया मौके पर पहुंचे और वैक्सिंग लगवाने आये लोगों से मिले। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अफजल नाम बाहरी व्यक्ति अस्पताल के एनएम से मिलकर धन उगाही का काम कर रहा है। जिस पर विधायक ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हेमन्त वर्मा को फटकार लगायी। उसके बाद उन्होंने डीएम व मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराकर सम्बंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान रूदल चौहान, अरूण पाण्डेय, टुनटुन राव, विवेकानंद चौहान, हरिन्द्र राव, रजनीश बर्नवाल, मोटू निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली