News Addaa WhatsApp Group link Banner

साइबर ठगी के नए हथकंडा का कुशीनगर पुलिस ने किया खुलासा…हो जाएं सावधान! सीएससी सेंटर से मिल कर साइबर ठग अब आपके आधार व फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर दे रहे ठगी को अंजाम

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 16, 2023 | 5:08 PM
1516 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

साइबर ठगी के नए हथकंडा का कुशीनगर पुलिस ने किया खुलासा…हो जाएं सावधान! सीएससी सेंटर से मिल कर साइबर ठग अब आपके आधार व फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर दे रहे ठगी को अंजाम
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। डिजिटल और ऑनलाइन की दुनिया में सबकुछ संभव है. यहां तक कि फेक बैंक अकाउंट भी. यहां फेक का मतलब फर्जी से है. यानी कि आपकी बैंक डिटेल पर कोई और खाता चल रहा है और आपको पता भी नहीं. यह सबकुछ ऑनलाइन दुनिया की करामात है और ये कारनामा साइबर ठग सीएससी सेंटरों से मिल कर कर रहे है. ठग आपके आधार व फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर के ठगी को अंजाम दे रहे है. पुलिस ने अब इसका खुलासा करते हुए शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

क्या है पूरा मामला

दरअसल, शनिवार को कुशीनगर के कप्तान धवल जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए इस साइबर ठग गेंग का फर्दाफास किया। उन्होंने साइबर ठगी के तरीके का खुलासा करते हुए बताया की अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ में बतया ये सीएससी सेंटर जो भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्थित है उनसे मिलकर गांव के भोले-भाले गरीब लोगों को पैसों का लालच देकर खाते खुलवाने हेतु उनके उनके आधार व उनके फिंगर के इस्तेमाल से नई सिम निर्गत करते हुए इकट्ठा करते हैं तथा उनके नाम से अकाउंट खुलवाकर खाते में बिना उनकी जानकारी के फर्जी सिम से अकाउंट लिंक करवा देते हैं तथा उसी सिम नम्बर के प्रयोग से उन खातों में बिना उनकी जानकारी के आनलाइन (अधिक से अधिक धनराशि) फर्जी पैसों का लेन-देन करते हैं तथा उन भोले-भाले व्यक्तियों के खातों से संबंधित पासबुक,चेकबुक व एटीएम कार्ड प्राप्त कर लेतें हैं जिसका उन लोगों को पता नहीं लग पाता है और इन अंतर्राज्यीय साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन हैकरो को वही अकाउंट ₹14000 में बेचकर उसमें भिन्न-भिन्न प्रदेशों और जनपदों से साइबर फ्रॉड किए गए रूपयों को मंगाकर तथा अपने पक्ष में निर्गत कर लिया जाता है तथा इन साइबर ठगों द्वारा अब तक कुल आठ खातों में प्रथम दृष्ट्या एक करोड़ 20 लाख का ट्रांजैक्शन ऑनलाइन प्राप्त हुआ है। इन साइबर अंतर्राज्यीय गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें सक्रिय हैं।

आपको बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के द्वारा साइबर ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुशीनगर पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है इस सफलता को हासिल करने में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पन्त मय टीम और प्रभारी निरीक्षक सेवरही हर्षवर्धन सिंह का अहम योगदान रहा. उन्होंने ने 16 सितम्बर को बिन टोलिया कस्बा सेवरही के पास से साइबर अपराध में संलिप्त तीन अपराधी क्रमशः बुलेट कुमार चौरिया पुत्र अमरजीत चौरसिया साकिन पाखोपाली थाना उचकागाव पो0 थावे जिला गोपागलंज, अमित चौरसिया पुत्र जगदीश चौरसिया साकिन सब्जी मण्डी तमकुही रोड थाना सेवरही और करन जायसवाल पुत्र राकेश जायसवास साकिन सब्जी मण्डी तमकुहीरोड थाना सेवरही को गिरफ्तार कर मौके से अवैध रुप से भोले-भाले व्यक्तियों के खातों का प्रयोग कर अर्जित किये गये कुल 51,000/- रुपये, 64 फर्जी सिम कार्ड (भिन्न-भिन्न कंपनियो के), 20 आधार कार्ड (भिन्न-भिन्न फर्जीवाडे के), 11 पासबुक (भिन्न भिन्न बैंको के सादे), घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल (डेटा सहित मय 8 फर्जी वाले एकाँउंट में किये लगभग एक करोड़ 20 लाख रूपयो की विवरण सहित), अपराध में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर साइकिल (एचएफ डीलक्स काले रंग बिना नम्बर प्लेट) की बरामदगी की गयी है। पुलिस द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0स0 366/23 धारा 419/420/120बी/414 भा0द0वि0 व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज पड़रौना हनुमानगंज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking