Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jun 30, 2021 | 5:41 PM
902
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा ने मंथन शुरू कर दिया है।इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के पूूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शाही तथा जिला महामंत्री राणाप्रताप राव रामकोला में पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव केे आवास पर पहुंचे और पूर्व विधायक श्री राव सहित मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रमुख चुनाव को लेकर विधिवत चर्चा किये।नेताओं ने कहा कि संगठन का हर पदाधिकारी चुनाव में अपने को प्रत्याशी समझ अपनी जिम्मेदारी तय कर ले तो।आसानी से कोई भी चुनाव जीता जा सकता है। नेताओं ने संगठन की गतिविधियों व मजबूती के साथ-साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रामकोला अनूप श्रीवास्तव,सत्यपाल गोविन्द राव, विश्वजीत गोविन्द राव, उमेश तिवारी, ठगई सिंह,ध्रुव नारायण शर्मा, आनंद सिंह, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे ।
Topics: रामकोला