कुशीनगर । पिछले गुरुवार को जनपद के थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत से युवक के हुए अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना की सफल आवरण चौबीस घण्टे के अंदर करते हुए पुलिस ने चार लोगों को दबोचने में कामयाबी पायी है।जिला स्तर से इस कामयाबी को दिलाने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये का ईनाम दिया गया है।
बता दे, गुजरे 17 जून को संदीप गुप्ता पुत्र नारद गुप्ता साकिन मुहल्ला वार्ड नं0-25 इंद्रानगर थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर का दोस्त के बर्ड- डे पार्टी में चलने के बहाने कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था तथा अपहृत युवक के मो0नं0 नम्बर व अन्य नम्बरों से फोन करके परिजनों से बीस लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी उक्त घटना के संबंध मेंअपहृत युवक के पिता द्वारा थाना कोतवाली हाटा में दिनांक 18 जून को दी गयी तहरीर के आधार पर उसी दिन तत्परतापूर्वक एक नामजद व दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना में अपहृत युवक की बरामदगी व घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस की चार टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण के लिए निर्देश दिये गये थे। उसी क्रम में शनिवार को अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर,भिन्न -भिन्नस्थानोंसे थाना कोतवली हाटा, तुर्कपट्टी , विशुनपुरा एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया मुख्य षड़यंत्र कर्ता अभियुक्त नीरज सिंह की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, जिस पर जनपद स्तर पर पन्द्रह हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मनीष प्रजापति व नीरज सिंह एक वर्ष पूर्व संदीप के घर में किराये का कमरा लेकर रहते थे तथा संदीप और इनके पिता से ये लोग पहले ही परिचित थे। वर्ष 2020 में मनीष प्रजापति और नीरज सिंह के द्वारा जय मां दूर्गा एकेडमी झांगा पर एक स्कूल की शुरुआत की गयी थी परन्तु कोरोना की बजह से अध्यापन कार्य बन्द हो गया था और इनको पैसे की आवश्यकता थी। नीरज सिंह व मनीष प्रजापति को पूरा विश्वास था कि यदि संदीप का हम लोग अपहरण करेंगे और फिरौती हेतु बीस से तीस लाख रुपये की मांग करेंगे तो चार से पाँच लाख रुपये दे ही देंगे तथा पुलिस को नहीं बतायेंगे।निःसंन्देह यह एक चैलेजिंग और बड़ी घटना थी अपहृत युवक की बरामदगी व घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक हाटा जेपी पाठक, प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी आनन्द गुप्त, थानाध्यक्ष विसुनपुरा संजय कुमार, हेड कांस्टेबल मुबारक अली स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह स्वाट टीम, आरक्षी राघवेन्द्र सिंह, स्वाट टीम, सचिन स्वाट टीम, सुशील कुमार सर्विलांस सेल, अभिषेक सर्विलांस टीम, शिवानन्द सिंह सर्विलांस, चन्द्रभान बर्मा के टीमें गठित कि गयी थी उपरोक्त सभी कर्मियों के द्वारा अपहृत युवक कि बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थकता एवं अत्यधिक परिश्रम तथा लगन से कार्य किया गया उसी के परिणाम स्वरुप अपहृत युवक को चौबिस घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तो में मनीष प्रजापति पुत्र चन्द्रिंका प्रजापति साकिन ग्राम मोहन पट्टी पोस्ट नौतन हथियागढ़ थाना महुआडीह जनपद देवरिया
,कल्याण सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र राधेश्याम सिंह साकिन ग्राम लौहझार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर,नागेन्द्र सिंह पुत्र रमेश सिंह साकिन ग्राम लौहझार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर,अखिलेश कुशवाहा पुत्र नन्दकिशोर कुशवाहा साकिन ग्राम अंध्या थाना कसया जनपद कुशीनगर हा0मु0 सब्जी मण्डी कस्बा हाटा थाना हाटा जनपद कुशीनगर को इस प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तो के निशानदेही पर अपहृत युवक संदीप गुप्ता पुत्र श्री नारद गुप्ता सा0 इन्द्रांनगर वार्ड न0 25 थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को सकुशल बरामद किया गया वही अभियुक्त मनीष के पास सेघटना मे प्रयुक्त मो0सा0 हीरो HFडीलक्स नम्बर UP-52-AV-4780, आधार कार्ड, एक अदद नम्बर 858661316471, रुपये 1270, एक अदद मोबाइल,अभियुक्त कल्याण सिंह के पास से एक अदद मोबाइल,घटना मे प्रयुक्त होण्डा साइन मो0सा0 संख्या UP-57-AN-2733,1210रुपये।अभियुक्त नागेन्द्र सिंहके पास से अपह्रत का मोबाइल वीवो , एटीएम कार्ड HDFCबैंक, रुपये 800,अभियुक्त अखिलेश के पास से घटना मे प्रयुक्त वाहन बजाज पल्सर बिना नम्बर की , रुपये 200 बरामद हुए।
सनद हो की त्वरित सकुशल बरामदगी करने वाली टीम को हाटा के ब्यवसायिक संगठन सम्मानित करने की घोषणा किया है।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…