Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 28, 2021 | 3:05 PM
882
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले के अपने मुखिया के सफल निर्देशन में तरयासुजान पुलिस लगातार पुशु तस्करो के मंसूबे पर पानी डालते हुए उनकी कमर तोड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। –आज फिर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते माल वाहक पिकप से पशुओ के खेप को लेकर जा रहे तस्करो से गो बंश को मुक्त कराने में तरयासुजान पुलिस को सफलता हाथ आयी, लेकिन तस्कर भागने में सफल हो गये।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर एपी सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरया सुजान प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी, चौकी प्रभारी बहादुरपुर दिनेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार राय, शशिकांत यादव, आरक्षी चन्दन यादव, रितेश यादव को साथ लेकर क्षेत्र शांति बन्दोबस्त के जांच में निकले थे की बहादुरपुर के पास पिकप संख्या यूपी 57 ए टी 1012 आते दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर गाड़ी खड़ी कर भागने लगें। पुलिस टीम ने जब गाड़ी की जांच किया तो उसमें तीन राशि गोवंश (गाय) की क्रूरता पूर्वक लदी मिली। जिसकी बरामदगी करते हुए मौके से फरार हुए दो अभियुक्तो की तलाश गाड़ी के रजिट्रेशन के आधार पर मुकामी पुलिस द्वारा शुरू किया जा रहा है।
इस विषय में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी ने बताया की गो बंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने का अभियान चलता रहेगा, वरीय अधिकारियों के निर्देश में चलाए जा रहे ऑपरेशन पिकप सर्च मे काफी सफलता हाथ आ रही है, हर हाल में पशु तस्करी पर विराम लगेगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान