News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: गजब! बिजली विभाग का पुलिस से बदला: लाइनमैन का चालान काटा तो थाने की लाइट काटने भेज दिया कर्मचारी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jun 25, 2021 | 11:28 AM
1986 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: गजब! बिजली विभाग का पुलिस से बदला: लाइनमैन का चालान काटा तो थाने की लाइट काटने भेज दिया कर्मचारी
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । स्तय ही कहा गया है, की अपनी समय आने पर हर ब्यक्ति आपने,ताकत की अहसास कराने से पीछे नही रहता, आज तेरा, तो कल मेरा वाली कहानी चिरतार्थ होने लगती है। ऐसा ही एक मामला इस जनपद में सामने आया है। यह सुनने को हमेशा मिलता है की बिजली विभाग के कर्मचारी से उपभोक्ताओं की तकलीफ़ होती रहती है।अभी तक तो उपभोक्ताओं को ही परेशान करते थे लेकिन अब ये पुलिसवालों से भी अपनी औकात बताने लगें है।ऐसा एक मामला तुर्कपट्टी पुलिस के साथ हुआ।

आज की हॉट खबर- फंदे से लटककर एलएलबी की पढ़ाई करने वाले छात्र ने...

जानिए क्या है पूरा मामला

बीते बुधवार को एक प्राइवेट लाइनमैन का बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने के आरोप में चालान कटा तो पूरा महकमा एकजुट हो गया और गुरुवार की दोपहर में चार लाइनमैन थाने की ही लाइट काटने उसके गेट पर पहुंच गए। गुरवलिया विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन विकास पटेल बुधवार की शाम को बाइक से बेलवा गांव में फ्यूज बांधने जा रहा था। तुर्कपट्टी के गेट के पास एसआई रामसहाय यादव की अगुवाई में वाहन चेकिंग चल रहा था। हेलमेट नहीं पहने इस प्राइवेट लाइनमैन का 1500 रुपये का चालान काट दिया। मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज देखकर आग बबूला लाइनमैन वहीं से वापस लौटा और सीधे जेई से इसकी शिकायत की।

गुरुवार की सुबह इससे नाराज होकर विद्युत विभाग में तुर्कपट्टी थाने की लाइनपार के खाते की स्क्रूटनी कर डाली. थाने के नाम पर तीन कनेक्शन हैं। इसमें से एक कनेक्शन पर कुछ रकम बकाया है। बस फिर क्या था विद्युत विभाग के लोग सक्रिय हो गए और दोपहर करीब 12 बजे चार विद्युत कर्मी थाने की लाइन काटने पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर खूब हाइवेल्टेज ड्रामा हुआ। चूंकि थाने की तरफ जाने वाली लाइन से अगल-बगल के तीन चार गांवों का कनेक्शन जुड़ा है, लिहाजा जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद थाने की बत्ती गुल होने से बची।

जेई रामप्यारे ने कहा : कि थाने का तीन कनेक्शन है। एक पर बकाया है, शेष बिल चेक करा रहा हूं। इसके बाद प्रक्रिया के अनुरूप नोटिस जारी होगा। जल्दी भुगतान नहीं होने पर थाने का तीनों कनेक्शन काट दिया जाएगा।

क्या कहती है तुर्कपट्टी पुलिस

थाना तुर्कपट्टी के एसआई रामसहाय यादव ने कहा कि गलतफहमी में चालान कट गया था। संवाद स्पष्ट न होने की वजह से यह कार्रवाई हुई है। इसका सुधार कर दिया जाएगा।

बहरहाल जो भी हो चलान कटने से तमतमाये विजली बिभाग को बकाया याद आ गया यह तो सही है, कि समय पर सब अपनी ताकत की अहसास कराने से गुरेज नही करते —-जी आज तेरा -तो कल मेरा।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking