News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद काम की हैं ये सरकारी लोन स्कीम्स, जानिए!

Ved Prakash Mishra

Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 11, 2021 | 8:46 PM
1134 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद काम की हैं ये सरकारी लोन स्कीम्स, जानिए!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • बेरोजगार युवक/युवतियां उद्दोग स्थापित करने हेतु रू010 लाख तक ले सकते हैं ऋण
  • उत्पादन कार्य हेतु रू0 25 लाख तक के ऋण हेतु कर सकते हैं आवेदन
  • खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु जारी की गई वेबसाइट

कुशीनगर | जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0पाल ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर के माध्यम से संचालित प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां/परम्परागत कारीगर जो अपने ही गाँव में स्वरोजगार स्थापित कर अपनी बेरोजगारी दूर करना चाहते है ऐसे बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है बैंक के माध्यम से ऋण हेतु योजना बेव-साईट www.kviconlin.gov.in पर आन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आन लाईन आवेदन पूर्ण करने के पश्चात पासपोर्ट साईज का एक फोटो, आधार, जाति (सामान्य को छोडकर), जहां उद्योग स्थापित किया जाएगा वहां की कुल जनसंख्या प्रधान के द्वारा, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट (सी0ए0द्वारा) अपलोड करने के बाद स्कोर कार्ड पूर्ण कर उसकी हार्ड कांपी सभी संलग्नको सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नरकटियाबुजुर्ग सपहां रोड कसयां कुशीनगर नवल एकेडमी के सामने जमा करना अनिवार्य होगा।
श्री पाल ने बताया कि योजना के तहत सेवा उद्योग के तहत रू0 10.00 लाख एवं उत्पादन कार्य के लिए रू0 25.00 लाख तक का आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत सामान्य पुरूष वर्ग के अभ्यर्थी को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं महिला तथा अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होता है। योजना के तहत बैकं से ऋण प्राप्त होने पर सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 25 प्रतिशत एवं महिला व अन्य आरक्षित वर्ग के लाभार्थी को 35 प्रतिशत एक मुश्त मार्जिन मनी अनुदान राशि दिये जाने का प्राविधान है, इसके अतिरिक्त उद्योग संचालित होते रहने एवं बैकं के देय किश्तो को समयान्तर्गत जमा करते रहनेे पर तीन वर्ष अधिकतम 13 प्रतिषत व्याज का भी लाभ प्राप्त होगा।
विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में उक्त कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग सरकारी योजना

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020