कुशीनगर। उ.प्र. मुख्यमंत्री द्वारा व्यापारियों के लिए लागू ब्याज में ब्याज माफी योजना को संचालित किया गया। इस योजना के संबंध में बाणिज्य कर डिप्टी कमीश्नर व कार्यालय अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों की गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मंगलवार 17 अगस्त की हुई बैठक में गोष्ठी को संबोधित करते हुए राजेश कुमार ने बताया कि ब्याज माफी योजना 2021का लाभ 02 सितम्बर तक उठा सकेंगे, तथा इस योजना के अन्तर्गत बाणिज्य कर की तरफ से 31 दिसम्बर 2020 तक पारित आदेशों पर लम्बित ब्याज व अर्थ दण्ड को माफ किया जायेगा आगे इन्होने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु हेल्थ डेक्स की ब्यवस्था की गये है। जिसके माध्यम से ब्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। दस लाख रूपये मूल बकाया धनराशि वाले छोटे व्यापारियों को बकाये की पूरी धनराशि जमा करने पर सौ प्रतिशत ब्याज व अर्थ दण्ड माफ होगी। तथा दस लाख रूपये एक करोड़ रूपये तक का सम्पूर्ण मूल बकाया धनराशि एक मुश्त जमा करने पर कुल बकाया ब्याज पर 90 प्रतिशत की छुट मिलेगी और पांच करोड़ रूपये अधिक मूल बकाया धनराशि वाले व्यापारी जब सम्पूर्ण बकाया धनराशि को एक मुस्त जमा कर सकते है तो कुल बकाया ब्याज का 10 प्रतिशत का छुट दी जायेगी।
इसी दौरान गोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक कमिश्नर डा. सुनील कुमार ने कहा कि ब्याज माफी योजना के अन्तर्गत जिले के 55 बकायेदारों में लगभग 6.25 लाख रूपया मूल धन जमा करायी गयी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बकायादार ब्यापारियों के पास प्रतिदिन फोन कर अपील की जा रही है। संबोधन के कड़ी में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता ने बार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मुंत्री के द्वारा लागू की ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए अपने अपने क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रचार प्रसार में सहयोग करें।
इस दौरान रंजीत गुप्ता, अखिलेश प्रताप, मोहन लाल गुप्ता, अभिनव अग्रवाल आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…