Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 18, 2021 | 11:11 AM
1202
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । मोतीचक विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा में गांव के महिलाओं, युवाओं,के उत्थान व विकास के लिए प्रयत्नशील ग्राम प्रधान श्री मती शीला के अध्यक्षता में वर्चुअल आनलाइन के माध्यम से बिंदी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
रविवार को ग्राम सभा कार्यालय पर महिलाओं व युवाओ को वर्चुअल आनलाइन के माध्यम से प्रतिज्ञा विंदी कम्पनी कानपुर के डायरेक्टर अनुप कुमार पाण्डेय द्वारा बिंदी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।वही कम्पनी के डायरेक्टर श्री पांडेय ने यह भी बताया कि इस संस्था में काम करने वाली गर्भधात्रि महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से 1250रुपये व दो किग्रा घी,प्रतिमाह दिया जाएगा,इस दौरान ग्राम प्रधान श्री मती शीला ने कहा कि *गांव के उत्थान व विकास के लिए अभी ए शुरुआत है अनेक योजनाओं को लाया जा रहा है जिसके माध्यम से गांव के बेरोजगार लोगो को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,गाव में ही लघु उद्योग व अंय व्यवसाय के माध्यम से बेरोजगारी दूर की जाएगी।इस दौरान अनिल कुमार,पूर्व प्रधान उमेश सिंह,लालबचन तिवारी, जमुना प्रसाद,सुरेश प्रसाद,शालू त्रिपाठी,संजू,पूजा सिंह, बब्ली सिंह,शाबरा खातून,जीउता देवी,लक्ष्मी,हफीज अंसारी,अतीम अंसारी,सरोज देवी, सहित आदि अंय महिला ए,मौजूद रही।
Topics: हाटा