कुशीनगर। गुरूवार को जनपद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के निर्वाचन हेतु जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने बताया कि मतदान एवं मतगणना इस संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करायी जाएगी। मतदान स्थल के बाहर एवं भीतर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया की मतदान और मतगणना परिसर में मतदाताओं के द्वारा मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रवेश द्वार पर ही तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मतदान स्थल में उम्मीदवार, सदस्य और अन्य ऐसे व्यक्ति जिन्हें निर्वाचन अधिकारी मतदान संबंधी सहायता हेतु बुलावे उनके अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा।
इस संदर्भ में उन्होंने बताया की मतगणना के समय निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों और उन सदस्यों की उपस्थिति में जो उपस्थित हो, मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध में कोई सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति माननीय मंत्री, माननीय सांसद,माननीय विधायक,अन्य जन प्रतिनिधि या किसी भी दल के संगठन के पदाधिकारी जिन्हें सुरक्षा प्राप्त है वे मतदान /मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे।
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…