Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 5, 2022 | 8:23 PM
524
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कुशीनगर के मोतीचक ब्लाक के बीआरसी कार्यालय के गेट पर जलजमाव हो जाने से शिक्षकों के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए एक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त बीआरसी कार्यालय के प्रांगण में कम्पोजिट विद्यालय पैकौली संचालित है सप्ताह में शिक्षकों की मिटिंग भी वहीं होता है जल निकासी की ब्यवस्था न होने से बीआरसी परिसर के साथ मुख्य गेट पर थोड़ा सा बरसात हो जाने पर जलजमाव हो जाता है। जो शिक्षकों छात्र छात्राओं के लिए मुसीबत बनी हुई है। कीचड़ युक्त जलजमाव होने के चलते विद्यालय में प्रवेश करना मुश्किल हो गया। गेट पर लगे जलजमाव से पानी में बदबू होने से विभिन्न प्रकार की संक्रान्ति बिमारियों की आशंका बनी हुयी है। छात्राओं का कहना है कि पानी को पार करने के बाद पैर में खुजली होना शुरू हो जाती हैं। बरसात होने से दुश्वारियां और बढ गयी है। कई बार पानी में गिर कर कई शिक्षक व छात्र चोटिल हो गये है। जल जमाव देख अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे है,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष मोतीचक दिनेश सिंह,मंत्री मोलई प्रसाद प्रजापति, प्रधानाध्यापक शम्भू कुशवाहा, प्रशांत बरनवाल, उमेश चौरसिया,अमित तिवारी आदि ने जल जमाव से निजात दिलाने की मांग की है।
Topics: कप्तानगंज