खड्डा/कुशीनगर। शनिवार को एडवोकेट काउंसिल आफ इण्डिया के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन हुआ। बर्चुअल मीटिंग में संगठन विस्तार सहित संघ हित में कई अहम बातों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
प्रदेश सचिव प्रज्ञान शुक्ल (अधिवक्ता उच्च न्यायालय) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के विस्तार को लेकर जिला अध्यक्षों को बताया गया कि अपने जिले में जितनी बार एवं तहसील है वहां तक अपने संगठन का विस्तार करें और कार्यकारणी का गठन कराएं एवं जो भी समस्या आए उनका भी निवारण किया जाय।
कुशीनगर के जिलाध्यक्ष पुंडरीक मिश्रा ने जनपद का प्रतिनिधित्व किया व अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्या गिनाई।
मीटिंग का संचालन उत्तर प्रदेश महासचिव अनुभव दुबे एडवोकेट द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जैकी शुक्ला ने किया। बर्चुअल बैठक में शिवमोहन शुक्ला, कृष्णगोपाल द्विवेदी, संजय पाठक, आशीष कुमार शुक्ला, राघवेंद्र दीक्षित, सर्वेश गुप्ता, आशीष मिश्रा, दीपक शुक्ला, ज्ञानेश मिश्रा, धीरज दूबे, शुभम पांडेय, अमित शुक्ला, अमित भारद्वाज, जितेंद्र तिवारी, विपिन मिश्रा, लोकेंद्र मिश्रा, अमित गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, विकास श्रीवास्तव, ध्रुव वशिष्ठ, अनुज कुमार शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे एवं अधिवक्ता हित में अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…