Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 12, 2022 | 6:43 PM
729
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नरकहवा गांव में एक मंदबुद्धि महिला अपने दो बच्चों के साथ इधर उधर घूमती मिली है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला व बच्चों को परिजनों से मिलाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
शनिवार को नरकहवां गांव में अपने दो बच्चों के साथ एक मंदबुद्धि महिला को देखकर गांव के लोगों ने लालबहादुर यादव के घर पर रहने के लिए कहा व नाम आदि पुछताछ की। महिला के साथ मौजूद लड़की जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष है, अपना नाम प्रतिमा बता रही है और गांव अलहवा बता रही है। पिता के संबंध में पूछे जाने पर कह रही है कि वह छितौनी में काम करते हैं। हनुमानगंज पुलिस भी इंटरनेट मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से महिला सहित बच्चों का फोटो शेयर कर उसे परिजनों से मिलाने के प्रयास में जुटी हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज