खड्डा/कुशीनगर। शुक्रवार की दोपहर यूपी सीमा से सटे बिहार के बाल्मिकी टाइगर रिजर्व प्रमण्डल दो के चिउटाहां वनक्षेत्र अन्तर्गत गुदगुदी पंचायत स्थित सेवरही बरवा गांव के सरेह में गन्ने की खेत से घास काटने गए सुरेश मांझी के पुत्र बांका मांझी 28 बर्ष को बाघ ने मार डाला है। इस संबंध में चिउटाहां वनक्षेत्र अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मानसून के चलते जंगल क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैलने से बाघ जैसे खतरनाक जानवर रिहायशी इलाकों की ओर पहुंचने लगे है। वनक्षेत्र अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चिउटाहां वनक्षेत्र के सेवरही बरवा गांव निवासी एक युवक को बाघ ने मार डाला है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया गया। उन्होंने बताया कि युवक जंगल क्षेत्र से सटे सरेह मे गन्ने के खेत में घास काटने गया था। इसी क्रम में गन्ने के खेत में छुपा बाघ युवक को अपने चपेट में लेकर मार डाला। उधर वन प्रमंडल दो के डीएफओ डा. नीरज नारायण ने बताया कि चिउटाहां वनक्षेत्र से बाघ के हमले में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। सुचना मिलते ही वनक्षेत्र अधिकारी को घटनास्थल पर भेजकर जांच कराई जा रही है।घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…