Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 22, 2022 | 10:03 PM
1327
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्वे से सोमवार की देर शाम नारायणी नदी में मूर्ति विसर्जन कर लौट रही डीजे साउंड लदी ट्रैक्टर- ट्राली पलटी। हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से घटना में घायल तीन युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
खड्डा कस्वे के कांशीराम आवास के सामने जूनियर क्लब समिति द्वारा श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार को नगर भ्रमण के बाद नारायणी नदी में प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही डीजे बंधी ट्रैक्टर -ट्राली हनुमानगंज गांव के समीप पलट गई। इस हादसे में सचिन पटेल पुत्र दीपक उम्र 20 वर्ष, पप्पू राजभर पुत्र राजू 23 वर्ष वार्ड नं.9 एवं अमित भारती पुत्र राजेश वार्ड नं.9 कस्वा खड्डा गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एचएचओ खड्डा दुर्गेश सिंह सहित पुलिस बल व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों का इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा हनुमानगंज