Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 4, 2021 | 6:37 PM
896
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर रामकोला में रविवार को तैयारी बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की चुनाव जैसा परिणाम ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी आने जा रहा है। रामकोला और बिशुनपुरा भाजपा की प्रतिष्ठा वाली सीटों को छोड़ बाकि इस जनपद के ब्लाकों का भाजपा के पक्ष में क्लीयर है।उन्होंने कहा कि आप अपने बीडीसी को एहसास कराइये कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसको विकास के नाम से जाना जाता है ।सांसद श्री दुबे ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि जंग के मैदान में साम,दाम, दण्ड व भेद सब चलता है। आप सभी कार्यकर्ता तन और मन से ब्लाक प्रमुख के चुनाव में लगकर योगी जी के सम्मान के लिए उनके लोकप्रिय जनपद कुशीनगर के रामकोला से आशुतोष गोविन्द को जीताये।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि आप अपने गांव व क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य से सम्पर्क कर उन्हें बताये कि आशुतोष गोविन्द राव की जीत में ही आपका सम्मान व ब्लाक सुरक्षित रहेगा।आपके अटूट रिश्ते कायम होने के साथ ही आपके क्षेत्र का विकास होगा।बैठक का संचालन मण्डल अध्यक्ष रामकोला अनूप श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम को राधेश्याम दीक्षित आदि ने सम्बोधित किया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख के उम्मीदवार आशुतोष गोविन्द राव,निखिल उपाध्याय ,दरोगा कुंवर सिंह,शिशु गोविन्द राव, फूलबदन कुशवाहा, हियुवा के चमन यादव, राहुल गोविन्द राव, अनिरुद्ध खरवार, उमेश तिवारी भानु प्रताप यादव, महेन्द्र गोंड, सभासद विश्वजीत गोविन्द राव,राकेश गोविन्द राव, प्रिंस गोविन्द राव,रामानुज मिश्र,ठगई सिंह , विनय सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Topics: रामकोला