Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jun 2, 2025 | 6:14 PM
291
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना परिसर में सोमवार को बकरीद(ईदुल जुहा)को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में गणमान्य व्यक्तियों और धर्मगुरुओं से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि।धर्म स्थल ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी।कोई नई परंपरा लागू नहीं किया जाएगा।कुर्बानी के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश देते हुए कहे कि।माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तुरंत दें।धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानकों के अनुसार रखने को कहा गया। सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई।अफवाहों और उत्तेजक पोस्ट से बचने की सलाह दी गई। पुलिस की सोशल मीडिया टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उपनिरीक्षक अजित कुमार, गिरजेश कुमार कांस्टेबल अनिल यादव सहित क्षेत्र के नैमुल्लाह,अलीफ अली,नौसाद अली, आजाद अली आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस