Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 19, 2021 | 5:22 PM
706
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विकासखंड विशुनपुरा के ग्रामपंचायत मिठहा माफी के निर्वाचित सदस्यों की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर गांव पहुंचे सचिव ने पुनः खुली बैठक कर ग्राम विकास समितियों का गठन किया।
स्थानीय निर्वाचित सदस्य व भाजपा मंडल महामंत्री विश्वजीत राय व अन्य निर्वाचित ग्रामपंचायत सदस्यों ने गत दिनों सचिव व ग्रामप्रधान पर मिलीभगत कर गुपचुप तरीके से विभिन्न समितियों का गठन कर लिए जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिस पर हुई जांच के बाद निर्देश के क्रम में ग्राम विकास सचिव ने शनिवार को गांव पहुंच खुली बैठक कराते हुए विभिन्न विकास समितियों का गठन कराया जिसका निर्वाचित ग्रामपंचायत सदस्यों पुनीत राय,हिमांशू, नन्दकिशोर,साबिर,फेंकू,कयामुद्दीन,सुलेमानआदि ने स्वागत किया है।इस संबंध में ग्रामपंचायत सचिव अशोक कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में खुली बैठक कर विभिन्न समितियों का गठन आज कर दिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया