Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 2, 2021 | 4:39 PM
847
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा बाबूराम में बीते 1 जुलाई को साइड लेने को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मार पीट में पीड़ित ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गांव निवासी अनिल पासवान और अजित पासवान के बीच साइड लेने को लेकर बिबाद हो गया।जिसमें अजित पासवान के पक्ष के लोग अनिल तथा उनकी पत्नी घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में हुआ ततपश्चात पीड़ित ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप न्यायोचित करवाई की मांग की है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया