News Addaa WhatsApp Group link Banner

नेबुआ नौरंगिया : जमीनी विवाद को समाजसेवी के द्वारा हल करने का किया गया प्रयास

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jun 26, 2021 | 6:54 PM
912 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नेबुआ नौरंगिया : जमीनी विवाद को समाजसेवी के द्वारा हल करने का किया गया प्रयास
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कानूनगो और लेखपाल की मौजूदगी में एक पक्ष ने पंचायत का निर्णय मानने से किया इनकार

पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा टेढ़ी में घड़ारी की जमीन को लेकर आए दिन हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष के प्रयासों से समाजसेवी व भाजपा नेता अजय गोविंदराव ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ शनिवार को प्रयास किया लेकिन कोई सार्थक परिणाम नही निकल सका।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : गांव-गांव पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने मनाया रक्षा बंधन का...

उक्त गांव निवासी मेराज व गुलाब के बीच घड़ारी की जमीन को लेकर पुराना बिबाद चल रहा था जिसे अजय गोबिंद राव तथा अन्य गणमान्य पंचायत के माध्यम से पंचायत के माध्यम से सुलझाना चाह रहे थे जिसके लिए मौके पर हल्का लेखपाल और कानूनगो को भी बुलाया गया,मगर दोनो पक्षों में से मेराज अंसारी के पक्ष ने तो निर्णय पंचायत पर छोड़ दिया, मगर गुलाब अंसारी के पक्ष ने पंचायत का निर्णय मानने से इनकार कर दिया गया।घंटो तक बैठकर पंचों ने निर्णय निकाला की भाइयों के बीच में बंटवारे के वक्त में जो रास्ता दिया गया था वही मुख्य रास्ता है।अब किसी के जमीन में जबरदस्ती रास्ता निकालना उचित नहीं है,यहां तक की उपजिलाधिकारी पडरौना ने उस जमीन का मुआयना कराकर यही रिपोर्ट लगाया है कि जो वर्तमान में रास्ते चल रहे हैं उसके अलावा कोई दूसरा रास्ता मौजूद नहीं है।और ना ही पहले कोई रास्ता था मगर गुलाब अंसारी के पक्ष के द्वारा मामले को बार-बार उलझाने की कोशिश की जा रही है।इतना ही नहीं गुलाब अंसारी के द्वारा दूसरे पक्ष के महिलाओं को कई बार मार पीट दिया गया है उसके बावजूद भी मेराज अंसारी ने पंचों के ऊपर अपना फैसला छोड़ दिया,मगर गुलाब अंसारी का पक्ष मेराज अंसारी के घड़ारी की जमीन में जबरदस्ती रास्ता मांगते हुए पंचो का निर्णय ना मानने से इनकार कर दिया।उसके बाद कानूनगो और लेखपाल व समाजसेवी अजय गोविंद राव नाराज हो कर चले गए वही जब मीडिया कर्मियों ने कानूनगो से बात की तो उन्होंने बताया कि जो रास्ता वर्तमान में चल रहा है इसके अलावा नक्शे में कोई रास्ता मौजूद नहीं है।गुलाब अंसारी के द्वारा जबरदस्ती रास्ता मांगने की कोशिश की जा रही है जो उचित नहीं है।

वहीं पूर्व में 10साल तक प्रधान रह चुके सौरव यादव व पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश पाण्डेय, खजानती प्रसाद व वर्तमान प्रधान चंदन यादव ने बताया कि वहां पर पहले से कोई भी रास्ता नहीं था।वहीं जब ग्राम सभा के सम्मानित लोगों से बात किया गया उन लोगों ने भी बताया कि पहले उस जमीन पर कोई रास्ता नहीं था मगर गुलाब अंसारी के द्वारा दबंगई के जोर पर रास्ता मांगा जा रहा है जो उचित नहीं है, इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधानों के साथ वर्तमान ग्राम प्रधान व ग्राम सभा के गणमान्य नागरिकों सहित अनेको ग्रमीण मौजूद रहे।

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking