Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 6, 2021 | 7:53 PM
940
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार व लिलाधर छपरा गांव के बीच हाइवे पर लीलगायो के झुंड के चपेट में आने से घायल एक 18 बर्षीय नव युवक की पडरौना के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।
मंगलवार को लिलाधर छपरा निवासी रमेश यादव का दूसरे नम्बर का पुत्र रवि यादव उम्र लगभग 18 वर्षीय खेत में डालने के लिये पिपरा बाजार से खाद लेकर जा रहा था कि इंटर कालेज से जैसे ही वह आगे बढ़ा अचानक लीलगायो का एक झुंड झाड़ी की तरफ से हाइवे पर आ गया और वह झुंडों की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया।सूचना पर पहुचे परिजन उसे इलाज हेतु आनन फानन में अस्पताल ले गए जहाँ उसकी मौत हो गयी।