Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 1, 2021 | 3:48 PM
940
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बेलवा बाबूराम गांव निवासी दो लोगों में नहर पटरी पर जाते समय हुए विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से चोटिल हो गया।जिसका इलाज संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा है।
उक्त गांव निवासी अनिल पासवान सुबह के 7:30 बजे के करीब सिर पर धान का पौध रख नहर पटरी से जा रहा था कि बाइक से आ रहे ग्रामवासी अजित पासवान से कहा सुनी हो गई।विवाद बढ़ने पर अजित के भाई सहित माँ व पिता भी पहुंच गए।जिसके बाद हुई झड़प में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है।फिलहाल घटना की तहरीर किसी पक्ष द्वारा स्थानीय पुलिस को न दिए जाने की वजह से पुलिस अनभिज्ञ है।इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने जानकारी से इनकार किया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया