Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 19, 2021 | 6:12 PM
676
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में शनिवार 4 बजे से नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों की मीटिंग सी ओ खड्डा के नेतृत्व में आयोजित कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई।
आयोजित मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सी ओ खड्डा शिवाजी सिंह ने कहा कि क्षेत्र व गांव में अमन चैन स्थापित करना सभी का प्रथम कर्तब्य होना चाहिए।शान्ति से गांवो में खुशहाली बरकरार रहती है।थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने क्षेत्र व गांव की समस्या पर चर्चा करते हुए अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण व बिक्री से संबंधित जानकारी मांगी इतना ही नहीं प्रत्येक आपराधिक गतिविधियों की सूचना देने की अपील करते हुए बताया कि मामले में आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।इस दौरान एस आई शैलेंद्र सिंह,संतोष कुमार यादव व थाना स्टाफ सहित ग्रामप्रधान मुस्तकीम अंसारी,लल्लन गुप्ता,योगेंद्र सिंह,ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र विश्वकर्मा, सुहेल अख्तर सहित ढेर सारे ग्रामप्रधान उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा नेबुआ नोरंगिया