Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Dec 15, 2024 | 6:37 PM
102
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के जगदीशपुर चौराहे पर मौर्या मेडिकल स्टोर के तत्वावधान में रविवार को राज आईं हास्पिटल गोरखपुर के टीम द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें दौ सौ से अधिक मरीजों के आंखों का जांच किया गया और उनके रोग से संबंधित दवा भी दी गई।जिसमें से 50 मरीज आंखों के आपरेशन के लिए चयनित किए गए। जिनका राज़ आई हास्पिटल गोरखपुर में आपरेशन कराया जाएगा।
इस दौरान डॉ ० अंकित यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ०राजदीप,डॉ० पी० सिंह एमडी मेडिसिन, नितेश मौर्या फर्मासिस्ट, शशिकला कुशवाहा जीएनएम, अंकित दूबे, राजरतन राव,समशाद अंसारी, कपिल देव मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: अहिरौली बाजार