कप्तानगंज/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज को एक और बड़ी सौगात आपरेशन थियेटर के रूप मिला जिसको आज सीएमओ कुशीनगर ने फीता काटकर किया उद्घाटन। इसके उपरांत नव नियुक्त गाइनो सर्जन डा. रेनू मिश्रा ने एक महिला का सफल सीजर की, जिसमें एक लड़के का जन्म हुआ।
मालूम हो कि सीएचसी कप्तानगंज आधुनिक सुविधाओं से लैश होता दिख रहा है जिसमें गुरूवार को सीएमओ कुशीनगर द्वारा आपरेशन थियेटर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।उसके उपरांत उनकी उपस्थिति में नव नियुक्त महिला सर्जन डा. रेनू मिश्रा ने ग्राम देवरिया बाबू के कोटिया टोला की प्रतिमा पाण्डेय पत्नी संदीप पाण्डेय की सीजर की जिसमे लड़के का जन्म हुआ जिससे चिकित्सक व अन्य महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मी खुशी से प्रफुल्लित हो गये तथा परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने कहा कि शासन कि मंशा तथा मेरा प्रयास रहेगा कि कप्तानगंज सीएचसी को हर आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाय जिससे गरीब व आम जनता को अधिक से अधिक चिकित्सीय सुविधा मिल सके l
वहीं सामुदायिक स्वा.केन्द्र के प्रभारी डा. रितेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिले तथा यहां महिलाओं से संबंधी आपरेश में भी किसी प्रकार की कोई शुल्क देय नहीं है। आगे भी कहा कि यहाँ सामान्य सर्जरी की भी सुविधा मुहैया कराने की प्रयास जारी रहेगा l
इस दौरान संतराज पाण्डेय,डा. गोपाल मद्धेशिया, डा. परवेज अहमद, डा.अदुल्लाह सउद, फर्मासिस्ट आत्मा सिंह, दुर्गेश दिक्षित, संदीप गौड़, आशुतोष पटेल ,सुनैना राय, मीरा राय,सहित महिला पुरूष स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…