News Addaa WhatsApp Group link Banner

Phone Cover Cleaning: फोन के बैक कवर को कैसे करें साफ? नए की तरह लगेगा चमकने, बेहद आसान है तरीका

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 6, 2023 | 10:33 AM
517 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Phone Cover Cleaning: फोन के बैक कवर को कैसे करें साफ? नए की तरह लगेगा चमकने, बेहद आसान है तरीका
News Addaa WhatsApp Group Link

फोन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम तरह-तरह के फोन कवरों का इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों मार्केट में मल्टी कलर के फोन कवर्स उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ट्रांसपेरेंट फोन कवर इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। खासकर यह किसी भी फोन के साथ मैच कर जाते हैं, हालांकि, गंदा फोन कवर आपके स्मार्टफोन के लुक को खराब कर सकता है। यही नहीं ट्रांसपेरेंट फोन कवर साफ नहीं करने से सफेद से उनका रंग काला नजर आने लगता है।

आज की हॉट खबर- सेवरही : चोरी के दो मोटर साइकिल के साथ तीन...

अगर आपने भी कई महीनों से अपने फोन कवर को साफ नहीं किया है तो आज हम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे ट्रांसपेरेंट कवर को मिनटों में साफ किया जा सकता है। यह तरीका बेहद आसान है और इसकी मदद से हर महीने एक बार अपने फोन कवर को साफ जरूर करें।

नमक और टूथपेस्ट का इस्तेमाल: ट्रांसपेरेंट फोन कवर पर गंदगी जमी हुई है तो उसे साफ करने के लिए आप नमक और टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप टूथपेस्ट को कवर पर लगाएं और टूथब्रश को पानी में गीला कर उसे रगड़ें। एक मिनट बाद फोन कवर पर 1 या 2 चुटकी नमक गिराएं और उसे रगड़कर साफ कर दें। ऐसा करने से ट्रांसपेरेंट फोन कवर बिल्कुल साफ हो जाएगा। वहीं कुछ ट्रांसपेरेंट फोन कवर का रंग सफेद से पीला पड़ जाता है, ऐसे में फोन कवर को आप साफ करने के बाद भी पीला रंग नहीं जाता है। दरअसल फोन के हीट की वजह से फोन कवर का रंग पीला पड़ जाता है, जो सफाई के बावजूद भी पीला नजर आता है। ऐसी स्थिति में आपको फोन कवर बदल देना चाहिए।

कलरफुल फोन कवर को साफ करने का तरीका: कलरफुल प्लास्टिक के फोन कवर को क्लीन करना बेहद आसान है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में 1 चम्मच लिक्विड सोप मिक्स करें। अब इसमें प्लास्टिक के फोन कवर को डुबा दें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद टूथब्रश में बेकिंग पाउडर(बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल) लगाकर रगड़कर साफ करें। फोन कवर को 1 या 2 मिनट रगड़ने के बाद साफ पानी से इसे साफ कर दें। यह पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा और यह देखने में भी अच्छा लगेगा।

डिजाइनर फोन कवर को ऐसे करें क्लीन: कुछ फोन कवर ऐसे भी होते हैं, जिस पर अलग-अलग तरह की डिजाइन बनी होती हैं। उन्हें ब्रश की मदद से क्लीन करने से यह खराब हो सकती हैं। ऐसे में इसे ब्रश से रगड़ने के बजाय हाथों से साफ करें। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच लेमन पील पाउडर में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण को फोन कवर पर लगाएं और हाथों से धीरे-धीरे साफ करें। अधिक समय तक हाथों से रगड़ने की कोशिश ना करें। इसके बाद एक हल्के गीले कपड़े से पोंछ दें। इसे पानी से धोने की गलती ना करें, इससे फोन कवर पर बनी डिजाइन खराब हो सकती है। इसलिए 2 या 3 बार कपड़े से इसे पोंछ दें।

इन तरीकों की मदद से आप फोन कवर को आसानी से साफ कर सकती हैं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Topics: बिज़नेस और टेक्नोलॉजी

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking