Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 26, 2021 | 4:15 PM
786
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। भाजपा द्वारा चलाये जा रहे बृहद बृक्षारोपण अभियान के क्रम में शनिवार को पिपरा बाजार मण्डल के किसान इंटर कालेज सम्बद्ध प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बृक्षारोपण किया गया जिसके मुख्य अतिथि गोरखपुर क्षेत्र मीडिया प्रभारी बच्चा पाण्डेय उर्फ नवीन पाण्डेय रहे।
बिदित हो भाजपा द्वारा 23 जून से 6 जुलाई तक बृहद बृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पिपरा बाजार मण्डल को 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला।जिसके क्रम में आज चौथे दिन उक्त बिद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर आधे लक्ष्य को पूरा कर लिया गया।इसी क्रम में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए बृक्ष बहुत जरूरी है अतः हमारा कर्तब्य है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाए साथ ही उनके संरक्षण पर भी ध्यान दे जिससे उनका विकास हो सके इस अभियान के अतिरिक्त भी हम हर शुभ अवसर पर एक बृक्ष लगाए।उक्त कार्यक्रम को जिला मंत्री व बृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रमुख बिबेकानन्द शुक्ला ने भी सम्बोधित करते हुए पिपरा बाजार मण्डल के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ ने मिले लक्ष्य को आज चौथे दिन ही आधा पूरा कर लिया है जो उनके जोश को दर्शाता है।इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन आनंद,मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार,महामंत्री बिश्वजीत राय,अनिल राय,धर्मेंद्र चौबे,नित्यानंद पाण्डेय, ओमप्रकाश दुबे,बालदिश शर्मा,दुर्गेश राय,हरीश पाण्डेय,नवनीत तिवारी आदि मण्डल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया