Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 16, 2023 | 6:16 PM
2500
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । भारतीय बाजार में बजाज लोगों के दिल पर कई सालों से राज कर रही है। कंपनी की पल्सर व प्लेटिना बाइक की भूमिका इसमें सबसे अहम रही है। लोगों द्वारा इस मोटरसाइकिल को सबसे अधिक पसंद किया गया। उतर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित गोलू बजाज एजेंसी सलेमगढ़ में लोगो के पसंदीदा नए मॉडल पल्सर पी-150, प्लेटिना 110 एबीएस को चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह ने लांच किया। जिसके बारे में मुख्या अतिथि ने बताया की भारतीय बाजार में 80 से 90 के दशक से बजाज आटो सेगमेंट का दबदबा है, पल्सर व प्लेटिना बाइक्स अपने बेहतर लुक के चलते मार्केट में हिट है। इन बाइक्स ने लोगों का ध्यान जल्दी और लंबे समय के लिए खींचा हुआ है अब इनका नए मॉडल पल्सर पी-150, प्लेटिना 110 एबीएस भी बिल्कुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।
शोरुम के प्रोपराइटर शैलेंद्र उर्फ गोलू ने बताया की पल्सर P150 को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके अलावा पल्सर P150 में 3डी फ्रंट, डुअल कलर इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं। जहां सिंगल डिस्क वेरिएंट अपराइड स्टांस के साथ आता है वहीं ट्विन-डिस्क को स्पोर्टी स्टांस दिया गया है जो कि स्प्लिट सीट के साथ उपलब्ध है। सिंगल-डिस्क वैरिएंट सिंगल-पीस सीट के साथ आता है, जबकि ट्विन-डिस्क वैरिएंटएं में स्प्लिट-सीट सेटअप मिलता है। पल्सर P150 में कंपनी ने नए 149.68cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 14.5 Ps की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो यह LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप के साथ आती है। बाइक में कंपनी ने USB कनेक्टिविटी भी दी है, जिससे आप मोबाइल के साथ दूसरे गैजेट्स भी चार्ज कर सकते हैं। साथ ही टूव्हीलर में सिंगल चैनल ABS फीचर भी मिलता है। इसके अलावा गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी मीटर और क्लॉक जैसे अन्य फीचर्स भी मिलेंगे। इसका वजन 140 किलो है जो पिछले मॉडल्स के मुकाबले तकरीबन 10 किलोग्राम तक कम है। इसमें 790mm की सीट हाइट और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।
उन्होंने ने आगे बताया की बजाज ऑटो ने अपनी कम कीमत में लंबी माइलेज वाली कम्यूटर बाइक बजाज प्लेटिना 110 का नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को लगाया है। बजाज ऑटो ने प्लेटिना 110 के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को जोड़ा गया है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में कंपनी नें सिंगल सिलेंडर वाला 115.45 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.44 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेटक करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को लगाया गया है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने के अलावा कई और अपडेट किए हैं जिसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, और नए डिजाइन के रियर व्यू मिरर शामिल हैं। बाइक में अपडेट किए गए हाइटेक फीचर्स की बात करें तो इसमें दिए सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर गाइडेंस फीचर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की माइलेज को लेकर बजाज ऑटो दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। लेकिन नए अपडेट इंजन के बाद इस बाइक की माइलेज में इजाफा होने की संभावना है।
बजाज कंपनी के मुखिया राजीव बजाज का हमेशा यह सोच रहा है की हर एक तबके के घर में बजाज की मोटरसाइकिल हो। जिसके लिए उन्होंने टिकाऊ,मजबूत , कम ईधन में ज्यादा माइलेज की मोटरसाइकिल मार्केट में उतारा है।
उक्त बाते सोमवार को सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में स्थित गोलू बजाज एजेंसी के प्रांगण में आधुनिक तकनीकी से लैस बजाज को दो मोटरसाइकिल को लांचिंग के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में उपभोक्ताओं के बीच में साझा किया।
गोलू बजाज एजेंसी सलेमगढ़, कुशीनगर के बैनर तले बजाज कंपनी के दो नए उत्पाद के शुभ मुहूर्त पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ दिवेदी ने कहा की लागतार बढ़ रहे पेट्रोल के कीमत की भार उपभोक्ता पर कम पड़े, इसके लिए नित्य बजाज कंपनी के मालिकान अपनी सोच और अपने विशेषज्ञ के माध्यम से कम कीमत अधिक माइलेज की मोटरसाइकिल उपभोक्ताओं के बीच लता है,जो सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम के अंत में गोलू बजाज एजेंसी सलेमगढ़ के प्रो शैलेंद्र कुमार गुप्त उर्फ गोलू ने सबसे पहले अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में बजाज कंपनी की सबसे ख्याति बजाज चेतक स्कूटर से अब तक की सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की हमरा प्रयास रहता है,की हम उच्च कोटि , आधुनिक, ख्याति से लेवरेज मोटरसाइकिल अपने उपभोक्ताओं को सुपुर्द करे, जिससे कम लागत में हमारे उपभोक्ता मोटरसाइकिल की सवारी कर सके।
इस अवसर पर सेल्समैन भगवान सिंह, संदीप सिंह, फाइनेंस कर्मी ललन गुप्ता, बृज मोहन दुबे, प्रबंधक विकाश श्रीवास्तव के साथ भारी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तरयासुजान बिज़नेस और टेक्नोलॉजी सलेमगढ़