

कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर सोमवार की रात सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा ने सेवरही पुलिस के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना और देवी पंडालों में पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी। पुलिस के पैदल गश्त को देखकर लोग सन्न रह गए।
रविवार की रात सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा , सेवरही प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने पुलिस गश्त शुरू की। नवरात्र के चलते सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह पैदल गश्त की गई। पैदल गश्त के दौरान नगर में स्थापित देवी पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गई। इसके अलावा व्यापारियों से मिलकर भी उनकी समस्या सुनी गई और उनका हालचाल जाना। यह पैदल गश्त एसपी के आदेश पर जिले के सभी थानाक्षेत्रों में निकाला गया और वाहनों की चेकिग हुई।