

कप्तानगंज/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहमति पर राज्य कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य आर के मिश्रा को नामित किए जाने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं पं0 आर के मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के मुखिया द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है मैं बखूबी इसका निर्वहन करूंगा तथा पार्टी के उत्तरोत्तर विकास व संरचनात्मक ढांचे को लेकर दिन रात एक कर दूंगा। वहीं समाजवादी सिपाही व भाईयों के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा।
समाजवादी पार्टी के मुखिया के सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर सुभाष यादव,राम सजीवन ओझा राकेश दुबे हरीश उपाध्याय विश्वजीत द्विवेदी,एम के पाण्डेय, जितेन्द्र दत्त पाण्डेय, रत्नेश पाण्डेय, फरेन्द्र पाण्डेय, मुकेश गुप्ता,मनोज पाठक शेर अली आदि ने बधाई दी है।