Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jun 21, 2021 | 6:58 PM
822
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | स्थानीय खंड विकास के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए नव निर्वाचित सभी ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधियों को गाँवों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षण कराया गया तथा यूनिसेफ बीएमसी चिरंजीव ने 1 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम जेई/एईएस कोविड -19 टीकाकरण ,कोविड-19 टेस्टिंग आदि की विधिवत जानकारी दी।इस दौरान ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण ,साफ -सफाई ,शुद्ध पेयजल ,नाली की साफ-सफाई, कीटनाशकों के छिड़काव आदि कार्य को कराने की जिम्मेदारी दी गई, साथ में कोविड-19 टीकाकरण का मोबिलाइजेशन कर टीकाकरण बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।उन्हें बताया कि संचारी कार्यक्रम के वे नोडल है।
रामकोला सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0 पी0 गुप्ता ने ग्राम प्रधानों से सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण कराने पर जोर दिया।इसके जागरूकता के लिए जनमानस को अधिक से अधिक जुड़ने के लिए ग्राम प्रधानो से अनुरोध किया। बीसीपीएम विनय सिंह द्वारा साफ सफाई जे ई/एईएस के लक्षण, बचाव एवं झाड़ियों के कटान पर विशेष जोर दिया गया। यूनिसेफ मॉनिटर चिरंजीव द्वारा कलस्टर अप्रोच में अधिक से अधिक टीकाकरण मोबिलाइजेशन करने हेतु ग्राम प्रधान एवं निगरानी समिति के समस्त लोगों को आपसी समन्वय बनाकर संचारी में काम करने पर विशेष जोर दिया।प्रधानो ने सौंपे गए दायित्वों के प्रति सहमति जताई।इस दौरान क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला