Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 8, 2021 | 4:02 PM
1561
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए गुरूवार को रामकोला ब्लाक में दो लोगों नेे पर्चा दाखिल किया।भाजपा से आशुुुतोष गोविन्द राव अपने प्रस्तावक गंगाशरण सिंह व अनुुुुमोदक सदानंद मिश्रा तथा एडवोकेट संजीव सिंह के साथ पर्चा दाखिल कियेे।इस दौरान पूूर्व विधायक मदन गोविन्द राव, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, पूर्व चेयरमैन अजय गोविन्द राव, पडरौना से आये विनय जायसवाल, आदित्य प्रताप सिंह,फूलबदन कुशवाहा,राधेश्याम दीक्षित,अनूप श्रीवास्तव,राजेश सिंह उर्फ भूषण सिंह, राहुल गोविन्द राव,रामदेव कुशवाहा,लल्लन गोविन्द राव आदि उपस्थित रहे तथा सपा से दिग्विजय सिंह लक्ष्मण सपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश्वर गोविन्द राव तथा सुग्रीव उर्फ संत आदि के साथ पहुंच पर्चा दाखिल किये। इस दौरान ब्लाक मुख्यालयों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में ब्लाक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेने क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह भी पहुंचे थे।
Topics: रामकोला