Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 10, 2021 | 6:53 PM
1540
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | पंचायत चुनावों के अंतिम दौर में शनिवार को ब्लाक प्रमुख का चुनाव सम्पन्न हो गया।मतदान के बाद तीन बजे के बाद आये परिणाम में रामकोला ब्लाक प्रमुख पद पर सपा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह लक्ष्मण 17 मतों से विजयी घोषित हुए।
रामकोला में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर काफी गहमा-गहमी था।चुनाव को कांटे का टक्कर बताया जा रहा था। यहां दोनों ही पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी और दोनों ही प्रत्याशी पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे।रामकोला में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कुल 120 संख्या थी।बीजेपी पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मिली एकतरफा जीत की तरह दोहराने की बात कर रही थी।तो वहीं सपा भी ताकत के साथ इस चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए एड़ी चोटी का जोर आजमाइश कर रही थी।चुनाव में हर तरह के सियासी हथकंडों का इस्तेमाल किया गया।
शनिवार को मतदान के दिन प्रशासन ने ब्लाक मुख्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती की थी।मतदान स्थल पहुंचने से पूर्व मतदाता को पुलिस के जांच की दो पड़ाव को पार करना पड़ रहा था मुख्य बैरिकेड के पास आने-जाने वालों की निगरानी पटहेरवा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह कर रहे थे ताकि प्रशासन की तरह से कोई गलती न होने पाये।
आपको बताते चलूँ कि उम्मीदवारों की रातें जहां बीडीसी की अपने पक्ष में संख्या जुटाने के लिए गुणा गणित में बीती वहीं अपने पाले के बीडीसी की रखवाली भी अंतिम समय तक सियासी दलों के लिए चुनौती थी।परिणाम से पूर्व उम्मीदवार और सियासी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने में अंतिम क्षण तक लगे रहे।बहरहाल शनिवार को मतदान के दिन निर्धारित समय अपराह्न तीन बजे के पूर्व ही 100% मतदान हो गया था।इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई।सपा के दिग्विजय सिंह लक्ष्मण को 64 वोट तथा भाजपा के आशुतोष गोविन्द राव को 47 मत मिले तथा अवैध वोटों की संख्या 9 रही।दोनों खेमों में काफी जमावड़ा रहा तथा सुबह से ही नतीजा जानने के लिए लोग उत्सुक नजर आये।शांति पूर्ण चुनाव कराने को लेकर उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह व खड्डा क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह पूरी तरह से मुस्तैद रहे।चुनाव के दौरान दोपहर में चुनाव प्रेक्षक तथा जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान भी चुनाव का जायजा लेने पहुंचे थे। इस चुनाव में सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की रणनीति सफल रही और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बाजी मारने में कामयाब हुये। पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, शंभू चौधरी, ए के बादल, जनार्दन यादव, सन्त उर्फ यशवंत सिंह,शैलेन्द्र सिंह, सुग्रीव उर्फ सन्त, विनोद गोविंद राव, राजेश्वर गोविंद राव, संजीव राव पिन्टू, तहसीलदार राव, डा. धनंजय गोविंद राव, डा.इन्द्रजीत गोविंद राव, उदय प्रताप सिंह, शत्रुंजय सिंह प्रधान आदि ने खुशी का इजहार करते हुए जीत की बधाई दी।
Topics: रामकोला