Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 2, 2021 | 8:36 PM
769
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
भगवन्त यादव/न्यूज़ अड्डा
कुशीनगर ।कोरोना काल के समापन विश्व मे सुख शान्ति अमन चैन लाने दीन दुखियों की सेवा हेतु भारत के साईं भक्तों का साईं आरती भजन प्रार्थना व भण्डारा का कार्यक्रम अनवरत चलता आरहा है इसी क्रम मे राजस्थान के रतनगढ़ चरू साईं मंदिर के संस्थापक के सुपुत्र साईं भक्त मनोज पारिक जो प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी जयपुर राजस्थान से पदाधिकारी भी है गुरुवार को राजस्थान से चलकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के रामकोला साईं धाम मंदिर पहुंचे यहा भक्तों ने घनश्याम बाबा के सांनिध्य मे स्वागत किया गया तथा मुम्बई शिरडी पालकी निवारा से आये सुखलाल जी महराज उर्फ साईं बाबा का भी स्वागतकिया गया व साईं बाबा के भजन आरती व भण्डारा हुआ बताते चलें कि कोरोना काल को समापन हेतु प्रार्थना किया गयाइस अवसर पर भक्तों को संदेश सुनाते हुये मनोज पारिक ने बताया कि राजस्थान रतनगढ़ चरु मे करोड़ों का साईं मंदिर मेरे पिता जी व पुर्वजो ने बनवाया है। जिसका मै सेवक व पुजारी हूं मुझे रामकोला साईं धाम मंदिर के साईं दास घनश्याम बाबा से सोसलमिडिया पर जानकारी के बाद मै आशीर्वाद लेने और साईं बाबा के संदेश यात्रा के दौरान रामकोला साईं धाम मंदिर मे आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ मै साईं बाबा के संदेश को जनजन तक पहुंचाना चाहता हूँ जो मेरे पुर्वजो के द्वारा किया जाता रहा है शाकाहारी भोजन सदाचार सुखद अनुभव सुखद जीवन व समाज मे नैतिकता लाना सबका मालिक एक है श्रद्धा और सबूरी साईं बाबा का संदेश है इस अवसर पर घनश्याम बाबा ने बताया कि विश्व शांति व सुख चैन तथा कोरोना काल समापन हेतु भारत ही नही विश्व मे प्रार्थना चल रहा है जो मुम्बई शिरडी धाम दिल्ली लोधी रोड साईं मंदिर झारखंड देवभूमि उतराखंड ऋषि केस शामली मुजफ्फरनगर आदि साईं मंदिर का भ्रमण रथयात्रा के दौरानप्रार्थना किया गया इस अवसर पर रामकोला साईं धाम मंदिर मे पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह महेंद्र गोड़ पूर्व चेयर मैन गिरधारी लाल उमाशंकर जायसवाल टिटू दादा अनिल कुमार कोहली अनिल चड्ढा अरबिंद संगम प्रेम राजा गोबिंद तिवारी प्रमोद मिश्रा मंजू जायसवाल विवेक व बिकास जायसवाल अजय कुमार तिवारी उपस्थित रहे
Topics: रामकोला