

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी/विकाश सिंह
सलेमगढ़/कुशीनगर। शुक्रवार को देर सांयकाल राष्ट्रीय राज मार्ग 28 सलेमगढ़ चौराहे के निकट दो ट्रक आपस में आमने सामने भीड़ गए ,हुए भीषण टक्कर में दोनो ट्रक के चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह चिपक गए,जिसमे कंटेनर ट्रक के चालक की एक पैर कट कर जमीन पर गिर गया,वही दूसरे ट्रक के चालक भी बुरी तरह से ट्रक में फंस गया। लेकिन ग्रामीणों ,पुलिस, एन एच आई टीम के अथक प्रयास के बाद आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकालने में सफलता मिली। दोनो चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, दोनो की हालत चिंताजनक स्थिति में है।
शुक्रवार को सांयकाल सात बजे राष्ट्रीय राज मार्ग पर बिहार के तरफ से आ रही कंटेनर ट्रक नंबर एच आर 38 ए बी 8084 से विपरित दिशा से उसी लेन में आ रही ट्रक नंबर यूपी 57 ए टी 6767 आपस में टक्कर मार दी, जिससे दिनो ट्रक के केबिन आपस में चिपक गए और दोनो ट्रक के चालक उसी में फंस गए,जोड़दार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के,लोग घटना स्थल के तरफ दौड़े,सलेमगढ़ पिकेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी पहुंच गए,वही बिना देर किए पुलिस चौकी बहादुरपुर प्रभारी विनय कुमार मिश्र, आरक्षी धीरेन्द्र कुमार यादव,आरक्षी आनंद कुमार राय,आरक्षी विरेन्द्र सिंह,आरक्षी विरेन्द्र गुप्ता,आरक्षी ब्रजेश यादव,आरक्षी पंकज यादव,आरक्षी बाबूराम सिंह, घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों और एन एच आई टीम के सहयोग से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनो चालको के ट्रक से बाहर निकल लिया,जिसमे कंटेनर ट्रक के चालक की एक पैर कट कर जमीन पर गिर गया था, और दूसरा पैर बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया है। वही उसी लेन में विपरित दिशा से आ रही ट्रक का चालक भी गंभीर है, दोनो की हालत चिंताजनक बताया जा रहा है। जहा बिहार के तरफ से आ रही कंटेनर ट्रक खाली हैं,वही विपरित दिशा से आ रही ट्रक में चीनी लोड है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की चीनी लोड ट्रक पेट्रोल पंप से शायद डीजल लेकर रांग साइड आ रहा था,और अपने साइड से बिहार के तरफ से आ रही कंटेनर ट्रक से भीड़ गया। इस सड़क हादसे दिल दहलाने वाली थी। बिहार से आने वाली लेन जाम हो गया,जिसे एक घंटे के बाद आवागमन की सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है।