Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 24, 2022 | 7:13 PM
864
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर। नगर पंचायत सेवरही निवासी आकर्ष श्रीवास्तव दशवी मे 95.2प्रतिशत व सेमरा हर्दोपट्टी निवासी कुमारी तृषिका सिंह ने 92%अंक लाकर माता पिता का बढाया मान, घर मे खुशी का माहौल।
सी टी मान्टेशरी स्कूल (सी एम एस)लखनऊ आई सी एस सी बोर्ड दशवी कक्षा का छात्र सेवरही निवासी आकर्ष श्रीवास्तव पुत्र मदन मोहन श्रीवास्तव उर्फ बब्बलू, ने 95•2प्रतिशत अंक लाकर विधालय तथा माता पिता का मान बढ़ाया तो वही स्कूल के संस्थापक डा•जगदीश गांधी द्वारा सम्मानित किया गया। दुसरा पी एन एकाडमी देवरिया सी बी एस सी बोर्ड से दशवी कक्षा की छात्रा सेहरा हर्दोपट्टी निवासी कुमारी तृषिका सिंह पुत्री विनोद सिंह ने 92 प्रतिशत अंक लाकर विधालय के साथ माता पिता का मान बढ़ाया जिसे डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह ने सम्मानित कर मान बढाया जिससे दोनो बच्चो के घर खुशी का महौल बना रहा लोगो ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डा असीम कुमार राय,पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू,नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा, पत्रकार शिव शंकर सिंह सूर्यवंशी,कृष्ण कुमार राय, संतोष सिंह, प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी,सभासद बैजनाथ सोनी,एडवोकेट राजकुमार सिंह, डा0अनामिका सिंह, प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह, अंकित, आदित्य, धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गेश सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह, आदि लोगो ने बधाई के साथ साथ शुभकामना व्यक्त किया।
Topics: सेवरही