Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 14, 2021 | 6:00 PM
1102
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुही/कुशीनगर । सरकार के निर्देशानुसार सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा मोरवन मे ग्रामीणों के बीच प्रदेश सरकार के मंशा के अनरूप राशन का वितरण शुरू किया गया।
सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार मानक को ध्यान रखते हुए अंतोदय कार्ड धारक को बीस किलो ग्राम गेहूँ, पन्द्रह किलो चावल ,एक कोलो रिफाइंड आयल, एक किलो चाना, एक किलो नमक, मुफ्त मे बितरण किया गया। वही पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूँ दो किलो चावल के साथ एक किलो रिफाइंड आयल, एक किलो चाना, एक किलो नमक निशुल्क बितरण प्रारम्भ हुआ । मुफ्त में राशन पाकर कार्ड धारकॉ मे ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। उक्त मौके पर पर्यवेक्षक अभिजीत कुमार उचित दर विक्रेता मुकेश कुमार चौबे व सैकड़ों की संख्या में कार्ड धारक मौजूद रहे।
मुकेश चौबे/न्यूज अड्डा