कुशीनगर। जनपद के सेवरही थाना में कल दर्ज देहज हत्या के एक मुकदमे में मुकामी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या के आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व मे कल मंगलवार को पंजीकृत मु0अ0सं0 160/21 धारा 498A,304B IPC व ¾ DP ACT मे वांछित अभियुक्तगण के घऱ व मिलने के सम्भावित स्थानो पर पर दविश देकर तत्परता पूर्वक गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तो परवेज आलम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी तिवारी पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
,नजीर अहमद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी तिवारी पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर,रियाजुद्दीन पुत्र मुबारक निवासी तिवारी पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर,मुन्ना उर्फ नेसार पुत्र रियाजुद्दीन निवासी तिवारी पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल,कुल्हाड़ी (टांगी) भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना सेवरही उ0नि0 जीतबहादुर यादव ,उ0नि0 ओमप्रकाश यादव उ0नि0 सभाजीत सिंह ,का0 इन्द्रभान यादव,का0 प्रविन्द यादव, रोहित सरोज,का0 इशरार अहमद ईगल मोबाइल ,का0 रोशन त्रिपाठी अहमद ईगल मोबाइल ,म0का0 सुमन मौर्या थाना सेवरही जनपद कुशीनगर की प्रयास सरहानीय रही।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…