Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 9, 2022 | 6:50 PM
727
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शातिर अंतर प्रांतीय मोटरसाइकिल चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो शातिर चारो को अवैध शास्त्र के साथ गिरफ्तार करने में सेवरही पुलिस ने सफलता प्राप्त किया है।
बता दे,पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना सेवरही पुलिस द्वारा दो अभियुक्त अमल यादव पुत्र रामनरायन यादव सा0 सिसवा घघवा रुपही थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार), अनिल गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी सा0 सिसवा घघवा रुपही थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद अवैध तमन्चा दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मो0सा0 होण्डा साइन की बरामदगी की है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में जुटी है।
जरिए मुखबिर सूचना मिली आई की दो संधिग्ध किस्म के लोग बनारहा रेगुलेटर पर खड़े है जो किसी व्यक्ति की प्रतिक्षा कर रहे है, सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना सेवरही ने।उ0नि0 सभाजीत सिंह,का0 विशाल गौड़ ,का0 मोहम्मद समीम का0 अवनीश दूबे को साथ।लेकर बताए गए स्थान पर गए तो पुलिस देख दोनो संधिग्ध इधर उधर हटने लगे, जिन्हे पुलिस टीम ने पकड़ लिया, पकड़े गए दोनो अभियुक्त के पास से उपरोक्त बरामदगी करते हुए पुलिस टीम आगे की कार्यवाही में जुटी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस सेवरही