Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 7, 2022 | 8:25 PM
592
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर । स्थानीय स्व०आर पी शाही मेमोरियल लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन जूनियर हाई स्कूल मे यातायात जागरूकता विषयक गोष्ठी के माध्यम से एस एच ओ थाना सेवरही संजय कुमार के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। जिसका संचालन शिक्षक रजनीश तिवारी ने किया।तो वही विधालय परिवार के तरफ से वरिष्ठ पत्रकार प्रेमशंकर सिंह सूर्यवंशी ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
सेवरही थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमो की जानकारी तथा नियमो का पालन करने हेतू जागरूक किया गया।छात्र छात्राओ को बताया गया कि अपने अभिभावको से अनुरोध करे कि बिना हेलमेट,अवैध पार्किंग, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा मे चलने,तीन सवारी का प्रयोग आदि न करे।आए दिन सड़क हादसे मे लोगो की जान चली जाती है।इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमो का पालन अनिवार्य रूप से न करना है।वाहन चलाते समय हेलमेट,सीट बेल्ट, का उपयोग अवश्य करे।भीड भाड वाले स्थानो पर वाहन को निर्धारित गति मे चलाये।नशे की हालत मे व मोबाइल फोन पर बात करते हुए। वाहन चलाने से बचे।स्टंट बाइकिंग से बचे,काली फिल्म, हुटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग ना करे।गलत दिशा मे ना चले,इस तरह यातायात नियमो का पालन करने से सड़क दुर्घटनाए कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेगे।साथ ही साथ मिशन शक्ति के विषय मे जानकारी दी गयी।छात्र छात्राओ को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन,एवं नारी सम्मान के दिशा मे चलाई जा रही पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090,यू पी 112,मुख्य मंत्री हेल्प लाइन 181,हेल्प लाइन 1076,आदि के बारे मे जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम दौरान मुख्य रूप से समाज सेवी मायाशंकर निर्गुणायत,सुनिल शाही,वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर सिंह सूर्यवंशी,धनेश्वर पाण्डेय, शिक्षक रजनीश तिवारी,राम पूजन उपाध्याय, अरविंद यादव, आशुतोष तिवारी,संतोष पटेल, संतोष मिश्र, आरिफ अली,विपूल मिश्रा,शिक्षिका राधिका,कामिनी,रिंकू,रेनू,प्रिया,प्रियंका,साजिया,का०अवनीश दुबे,नसीम खान,इसरार अहमद,विशाल,महिला कॉन्स्टेबल स्नेहा यादव,सुमन सिंह के साथ साथ बडी संख्या मे छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया अन्त मे प्रवन्धक रणवीर प्रताप शाही सभी आगन्तुक अतिथियो के प्रति अपना आभार प्रकट किए।
Topics: कुशीनगर पुलिस सेवरही