Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 8, 2023 | 6:20 PM
919
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर (सुनील नीलम) । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया निवासी गुमशुदा किसान घटना दूसरे दिन मंगलवार की सायं आठ बजे ग्राम पंचायत दुमही के मुरलीधर इंटरमीडिएट कालेज के पीछे झरही नदी के किनारे बेहोश मिला। परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां होश में आने के बाद उसने बताया कि बाइक सवार बदमाश उठा ले गए थे। स्थिति में अपेक्षित सुधार न होने पर परिजनों ने उसे बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
उक्त गांव निवासी महिला भागमनी देवी ने मंगलवार को सेवरही पुलिस को सौंपे तहरीर में गुहार लगाई है कि उसके पति जो संविदा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही में एबीडी के पद पर कार्य करते थे वे सोमवार को दिन में दो बजे खेत में यूरिया छिटने गए थे। देरशाम तक वापस नहीं आए तो उनकी तलाश शुरु हुई तो खेत से थोड़ी दूरी पर उनकी साइकिल, बाल्टी व खाद की बोरी मिली। अपने हर नात रिश्तेदारी, दोस्त मित्र व सभी जगहों पर तलाश की लेकिन पता नहीं चल सकी। भागमनी देवी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। इसी बीच किसी राहगीर ने मंगलवार को सायं आठ सूचना दी कि एक व्यक्ति थानाक्षेत्र के ही मुरलीधर इंटरमीडिएट कालेज दुमही के समीप झरही नदी के तट पर बेहोशी की हालत में है। वहां पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों को सुरेंद्र बदहवास व बेहोशी की स्थिति में मिले। परिजन उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए। होश में आने पर उन्होंने बताया कि खाद छिटने के बाद वह नहर पार केला का खेत देखने चले गए। तभी एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया और मुंह पर कपड़ा लगा दिया। कपड़े में कोई नशीली पदार्थ होने के चलते सुरेंद्र बेहोश हो गए। उन्हें थोड़ा होश आया तो बदमाश उन्हें झरही के पास फेंक दिए और घटना के बारे में किसी से न बताने की धमकी दी। परिजन दूसरे दिन बुधवार को सुरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।
थानाध्यक्ष सेवरही ने न्यूज अड्डा से बताया की पीड़ित व्यक्ति के ब्यान प्रथम दृष्टया संदेहस्पाद लग रहा है। वही परिजन भी कुछ तथ्यों को छिपा कर प्रस्तुत कर रहे है। पुलिस हर एक बिंदु पर नजर टिकाई है। जांचप्रांत जो सत्य सामने आएगा,उसके हिसाब से विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सेवरही