Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jul 17, 2024 | 5:29 PM
189
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा सिकटिया टोला गड़े़रीपटृटी निवासी शशि प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में मनोज यादव प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ ने उत्तर प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग के पद पर मनोनीत किया है ।
उनके मनोनीत होने के बाद प्रथम बार गांव आने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। और बधाई दी।उन्होंने कहा कि संगठन एवं शीर्ष नेतृत्व को आभार व्यक्त करता हूं साथ ही अपने दायित्व का सामाजिक कार्यों के लिए गरीबों मजलूम शोषितों के लिए कार्य करूंगा व अपने पद का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा ।
इस दौरान पूर्व प्रधान अशोक कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, दीपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, यशपाल , संजय यादव, धन्नू गुप्ता, श्रीराम शर्मा, ध्यानचंद सिंह, अनिरुद्ध सिंह, देवानंद, मंजीत राव , विश्राम गुप्ता, आनन्दपाल आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: मथौली बाजार