Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 6, 2021 | 4:16 PM
1053
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर । क्षेत्र पंचायत सुकरौली का आवादी की दृष्टि से दूसरे नम्बर की बड़ी ग्राम पंचायत खोठ्ठा चौराहे को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर बाजार एवं गाँव के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए चलाया जनजागरण अभियान लोगों ने चलाया हस्ताक्षर का अभियान ग्राम पंचायत खोठ्ठा की आवादी करीब आठ हजार से ज्यादा है होने के साथ ग्राम- बरवा वावन, तुर्कडीहा एव लोहझार चौराहा तक की सटी हुई आवादी के कारण ग्राम पंचायत खोठ्ठा नगर पंचायत की सभी अर्हताओं को पुरा करने के करीब चार किलोमीटर के भौगौलिक क्षेत्र मे फैला हुआ है । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सुकरौली, फाजिलनगर, दुधई, सहित आधे दर्जन से अधिक नगर पंचायतो की घोषणो होने के बाद अव अब ग्राम पंचायत खोठ्ठा को नगरपंचायत का दर्जा देने की मांग पुरजोर रूप से की गई सोमवार को नगर पंचायत बनाने के लिए बैनर लेकर जनजागरण अभियान चलाकर लोगों का हस्ताक्षर कराया इस जनजागरण हस्ताक्षर अभियान खोठ्ठा को नगर पंचायत बनाने की मांग की है। इस अभियान में प्रमुख रूप से भाजपा अहिरौली बाजार मंडल के अध्यक्ष करुणाकरण पांडे,पत्रकार अरुणेश कुमार पाण्डेय, रत्नेश भारद्वाज देवेन्द्र कुमार पाण्डेय खोठठा के ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह, पुष्कर सिंह पूर्व प्रधान रविन्दर यादव सपा विधान सभा हाटा के पूर्व अध्यक्ष रामपरसन सिंह सैथवार, सत्यभान चौरसिया, दिनेश प्रजापति, शैलेश सिंह, सोनू पटेल, धनन्जय गोंड एसएन त्रिपाठी, रामआशीष सिंह ,जनार्दन प्रजापति रमेश यादव, दीपक शर्मा ,सीपीएन सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली