Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 1, 2025 | 2:11 PM
1918
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज ,कुशीनगर । सोमवार को तहसील तमकुहीराज की सभागार में लेखपाल संघ तहसील इकाई तमकुहीराज जनपद कुशीनगर द्वारा तहसीलदार शशिकांत प्रसाद का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह का आयोजन तहसील अध्यक्ष रविकांत व तहसील मंत्री शिवकुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमर जजमा अंसारी व कनिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति व उपमंत्री अच्छेलाल व कोषाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह व समस्त लेखपालगण द्वारा सकुशल संपन्न किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ऋषभ देवराज पुंडीर द्वारा किया गया। नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा बुके देकर तहसीलदार का स्वागत किए। कार्यक्रम में लेखपाल संघ के अध्यक्ष रविकांत मंत्री शिवकुमार व कार्यकारणीय के सदस्य व अशोक वर्मा जी,राणाप्रताप,बृजेश कुमार,जयंत कुमार,सतीश सिंह,दीपू जी, व राजस्व निरीक्षक नेबुलाल,राजेंद्र यादव, अवधेश मिश्रा,मुख्तार,उपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह व बुक्के देकर स्वागत किया गया। वही नायब तहसीलदार द्वारा बुक्के देकर स्वागत किया गया।
लेखपाल संघ अध्यक्ष व मंत्री द्वारा अंगवस्त्र देकर स्वागत किए।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज