Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jun 9, 2024 | 5:47 PM
661
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी ।विकासखंड तमकुहीराज के ग्रामपंचायत बसडीला पाण्डेय में मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डा0 सुरेश पटारिया ने फीता काट कर स्वास्थ्य उपकेंन्द्र का शुभारम्भ किया।इस दौरान ग्राम प्रधान माधुरी पाण्डेय व प्रभारी चिकित्साधिकारी तमकुही राज डा0अमित कुमार राय मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किए ।
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि व एन0एच0एम संघ कुशीनगर के जिलाध्यक्ष डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए व ग्रामपंचायत बसडीला पाण्डेय में आशा बहुओं की नियुक्ति तथा स्वास्थ्य उपकेंन्द्र की स्थापना हेतु कृतज्ञता व्यक्त किए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा0 सुरेश पटारिया ने कहा कि इस दुरस्त क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंन्द्र खुलने से सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी अति महत्वाकांक्षी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सकेगा और गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस उपकेंन्द्र के खुलने से बसडीला पाण्डेय के परिधि में स्थित अमवा दूबे, तेनुआ, बेलवा, रावतपार, सिरपत खंड, कुरमौटा, धनौजी, तेजवालिया, झनकौल सरिखे लगभग दर्जनों गाँवो को लाभ मिलेगा।कार्यक्रम को भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष भाजपा महेन्द्र शर्मा,चंद्रशेखर यादवलड्डू,जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डा0डी0के0गुप्ता,पवन सिंह, राणाप्रताप सिंह, मूर्तजा अंसारी,विनोद सिंह, रामेश्वर यादव आदि ने सम्बोधित किया।
इस दौरान बीपीएम प्रवीण राय, बीसीपीएम वाहिद अली, बैम अटल गुप्ता, हेल्थ इंस्पेक्टर विजय चौहान,रविप्रकाश मिश्रा,वीरेन्द्र सिंह,गिरीश पाण्डेय,बिग्गु यादव,राजेश्वर शर्मा,दीपक गौड़,हाफिजूल्लाह अंसारी,राम बाबू यादव,डब्लू अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी,रोहित गौड़,नरेन्द्र पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय ने किया तथा ए एन एम गुलअफ्सा सभी आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित की।
Topics: तुर्कपट्टी