Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 17, 2021 | 7:44 AM
1843
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । निषाद पार्टी की लखनऊ में आयोजित होने वाली महारैली मे शामिल होने के लिए जनपद के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लगभग तीन हजार कार्यकर्ता किसान पीजी कॉलेज के चौराहे से बस पर सवार होकर रवाना हुए।
उक्त रैली में शिरकत करने के लिए जाने वाले लोगो की बसों को प्रख्यात शल्य चिकित्सक डा. असीम कुमार के नेतृत्व में झंडी दिखाकर रवाना किया गया। निषाद पार्टी की इस महारैली मे भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद के सदस्य डा संजय निषाद संबोधित करेंगे और पार्टी को मजबूती देने का काम किया करेंगे। इस दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष जय सिंह निषाद ,उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, युवा नेता टार्जन निषाद,जिला मंत्री संतोष निषाद, किसान पीजी कॉलेज के प्रबंध समिति के प्रबंधक अनूप कुमार राय,उपाध्यक्ष सतेंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ला, गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र राय, भाजपा नेता अजय कुमार राय, मदन किशोर शाही, गुड्डू गुप्ता, नरेश पटेल, हरकेश निषाद, जयशंकर राय आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
Topics: तमकुहीराज