Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 9, 2023 | 8:08 PM
1007
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। रविवार को नगर पंचायत के फ़तेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक डॉ असीम कुमार की ओर से किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में करीब 2225 आए लोगों का रजिस्ट्रेशन कर जरुरी उपचार और सलाह दिए गए।इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ हर्षवर्धन राय, डॉ दिलीप मणि त्रिपाठी, डॉ शशांक ओझा, डॉ रश्मि राय, डॉ ओमकार राय, डॉ विनय राय, डॉ अतुल शाही, डाक्टर अरुण कुमार दूबे, डाक्टर आदित्य पटेल, डाक्टर इमरान अख्तर, डाक्टर ओंकार राय, डाक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, डाक्टर विवेक मिश्रा, डाक्टर अमित सिंह सहित 20 से अधिक चिकित्सको टीम निर्धारित समय पर पहुंच कर रजिस्टर्ड मरीजों का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जॉच व उपचार शुरु कर दिए। विधायक द्वारा आयोजित इस निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर,शुगर जांच आदि की जांच भी की गई।इस शिविर में सीएमओ सुरेश चन्द पटारिया, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चन्द, सहित दस लोगों ने रक्तदान किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, राजू राय, सुरेंद्र राय डॉ.अमित राय, रवि राय,आनंद मिश्रा, मारकंडे वर्मा, विनोद सिंह, दीपक सिंह, प्रवीण शाही, हिमांशु जायसवाल, आदि उपस्थित रहे।
Topics: तमकुहीराज