Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 18, 2021 | 7:35 PM
547
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों के घरों व वाहनों पर ‘झंडा लगाओ अभियान’ के तहत पूर्व विधायक नन्दकिशोर मिश्र के द्वारा विधानसभा तमकुहीराज के दनियाडी, कोइंदहा, गड़हिया चिन्तामन, भगवानपुर, घघवा, भावपुर सहित दर्जनों गॉवों में पार्टी का झंडा लगाने का कार्यक्रम संपन्न कराया साथ ही समाजवादी पार्टी के नीतियों को बताते हुए श्री मिश्र ने कहा कि समूचा प्रदेश अखिलेश यादव को पुन: मुख्यमंत्री बनाने के लिए फिर से एक बार मन बना रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध, महंगाई व बेरोज़गारी आज चरम पर है।सरकार रोजगार व नौकरियॉ न देकर मुफ्त में राशन दे रही है। जनता के दिए पैसों को जनता के लिए न प्रयोग कर विज्ञापनों में पानी की तरह पैसा बहा कर स्वयं की पीठ थपथपा रही है। जगह जगह अब उद्घाटनों का दौर जारी है लेकिन ज़मीनी सत्यता यही है कि अभी कही भी काम पुरा नहीं हुआ है। जनता को सिर्फ ठगने का कार्य किया है। यदि उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रदेश की बागडोर को अखिलेश यादव के हाथ में सौंपा तो निश्चित ही प्रदेश का विकास होगा। रोजगार का सृजन होगा, महंगाई पर अंकुश लगेगा।
इस दौरान सुभाष यादव, आयुष तिवारी, राघव तिवारी, मकसूद अंसारी, हरेंद्र यादव, लखन राय, अरविन्द पाठक, देवीलाल यादव, विवेक मिश्र, प्रियांशु मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज